नेत्र् चिकित्सा शविर में 22 नेत्र् रोगियों की हुई निःशुल्क जांच

( 4369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 16 22:08

उदयपुर रेजीडेन्सी रोड पी.सी.ज्वैलर्स के पास स्थित जय दृष्टीआई. हॉस्पिटल में आज एक दिवसीय नेत्र् रोग शविर आयोजित किया गया। जिसमें 22 नेत्र् रोगियों के नेत्रें की निःशुल्क जांच की गई।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. उपवन पण्ड्या ने बताया कि रेटिना रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्वा पण्ड्या के नेतृत्व में आयोजित इस शविर में मधुमेह रोगी नेत्र् रोगियों के रेटिना की जांच की गई तो कुछ रोगियों के रेटिना में खराबी पाई गई जिसका स्वयं रोगी को भी पता नहीं था। इस अवसर डॉ.शर्वा पण्ड्या ने ऐसे रोगियों को सलाह दी गई कि वे नियमित रूप से मधुमेह की जांच कराकर उसके शुगर लेवल को नियंंत्र्त रखते हुए रेटिना की बराबर जांच कराये। शुगर लेवल अधिक होने पर उसका सीध असर आंखों के रेटिना पर पडता है जो आंख के लिए काफी घातक साबित होता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.