आधी आबादी हो जाएगी एसबीआई की अकाउंटहोल्डर

( 5798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 16 10:08

आधी आबादी हो जाएगी एसबीआई की अकाउंटहोल्डर मुंबई । एसबीआई ने कहा कि उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने से 8,00,000 करोड़ रपए यानी 120 अरब डालर की संपत्ति उसमें जुड़ेगी। इसके बाद एसबीआई विश्व स्तर का बैंक बनेगा। विलय के बाद लगभग आधी आबादी स्टेट बैंक की अकाउंटहोल्डर बन जाएगी।उसके सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद स्टेट बैंक की कुल संपत्ति में 36 फीसद की वृद्धि होगी और यह 30,00,000 करोड़ यानी करीब 447 अरब डालर पर पहुंच जाएगी। सरकार ने एसबीाई के पांच सहयोगी बैंकों- स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर तथा सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक भारतीय महिला बैंक का एसबीाई में विलय का फैसला किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.