राजस्थान विद्यापीठ - 80वां स्थापना दिवस कल

( 11897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 16 17:08

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जायेगा

राजस्थान विद्यापीठ - 80वां स्थापना दिवस कल उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ का 80वां स्थापना दिवस रविवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में दोपहर 01 बजे समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के विशिष्ठ अतिथि कुल अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र जौहर, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एच.सी. पारिख करेंगे।
ये होंगे सम्मानित ः- कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि योग शिक्षा एवं आयुर्वेद के क्षेत्र् में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. शोभालाल औदिच्य एवं रक्तदाताओं को प्रेरणा देने वाले व 51 बार रक्तदान करने वाले रविन्द्रपाल सिंह कप्पू का विद्यापीठ परिवार की ओर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि विद्यापीठ में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
समृद्व है इतिहास ः-
राजस्थान विद्यापीठ की स्थापना उदयपुर में 1937 को रात्र्किालीन कक्षाओं के नाम से हुई। इन कक्षाओं का उद्देश्य खेतीहर, मजदूर व नौकरीपेशा लोगों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना था। अब यह 50 से अधिक संस्थाओं का वृहद्व संगठन बन चुका है जो शिक्षा के आयामों में यथा प्रौढ शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, शोध कार्य, इंजीनियरिंग, एमबीए इन आईटी व कम्प्यूटर, विधि संकाय, कन्या महाविद्यालय, नवीन रिचर्स, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र् विभाग, एमपीएड तथा शोध कार्य के क्षेत्र् में उच्च शैक्षिक मापदंडों के साथ कार्य कर रहा है। 12 जनवरी, 1987 को भारत सरकार ने विद्यापीठ के डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.