अमर सागर में गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाए

( 25843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 16 09:08

अमर सागर में गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण  हटाए ग्राम पंचायत अमर सागर के ग्राम अमर सागर में आबादी भूमि की गलियों में एवं गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु अभियान शुरू किया गया जिसमें मजिस्टेट तहसीलदार पुखराज भार्गव एवं पुलिस ईमदाद में शैतानसिंह थानेदार पुलिस जाबता एवं पंचायत प्रसार अधिकारी मूलाराम, भंवर लाल गर्ग ग्रामसचिव अमरसागर, चन्द्रवीर सिंह पटवारी, सरपंच सुश्री लता माली, उपसरपंच नैनी देवी, वार्डपंच भोपालसिंह, लक्ष्मी देवी, दीनदयाल माली, समाज सेवी देवकाराम माली, भगवानसिंह परिहार, घनश्याम सौलंकी, राजन कुमार व ग्रामीणो के सहयोग से अतिक्रमण हटाये गये।
उक्त जानकारी श्री भवरलाल गर्ग ग्राम सचिव ने दी तथा बताया कि यह अभियान आगामी दिनो में जारी रहेगा एवं गौचर भुमि तथा आबादी भुमि पर किये गये अतिक्रमण अपनी स्वेच्छा से हटाये अन्यथा ग्राम पचंायत द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा जिसकी समस्त हर्जे व खर्चे के स्वंय जिम्मेदार रहेगे।
सरपंच लता माली एंव अतिक्रमण कमेटी के सदस्यो द्वारा ग्राम वासियों से अपील कि जाती है कि ग्राम पंचायत के इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.