मल्टी सुविधाओं युक्त जयदृष्टि आई हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

( 9900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 16 21:08

मल्टी सुविधाओं युक्त जयदृष्टि आई हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन उदयपुर नेत्र रोग के उपचार के क्षेत्र में गत 5 वर्षो से उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने वाले जय दृष्टि आई. हॉस्पीटल का रेजीडेन्सी रोड पी.सी.जवलैर्स के पास स्थित नवीन परिसर का जयदेव पण्ड्या व श्रीमती रेखा देवी पण्ड्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. उपवन पण्ड्या ने इस अवसर पर आयोजित कार्यऋम में बताया कि इस हॉस्पीटल के यहंा पर प्रारम्भ हो जाने से अब रोगियों को उपचार की नई सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। डॉ. पण्ड्या ने बताया कि डायबिटीक रेटिनोपैथी के लिए आगामी 22 अगस्त को क्लिनिक पर स्त्र*ीनिंग कैम्प भी लगाया जाएगा, जिसमें रेटिनोपैथी स्पेशलिस्ट डॉ. शर्वा पण्ड्या की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेगी। कैम्प में निशुल्क ब्लड शुगर की जांच सहित डायबिटीक रैटिनोपैथी से सम्बन्धित जांचें निशुल्क की जाएगी। देश के सबसे बडे आई हॉस्पीटल मदुरै स्थित अरविन्द आई. हॉस्पिटल में फेलोशीप लेने वाली तथा आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पूर्व सहायक प्रोफेसर रहने वाली रेटिना रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्वा पण्ड्या ने इस अवसर पर बताया कि इस हॉस्पीटल में उन नेत्र रोगियों को भी लाभ मिलेगा जो भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना धारक है। हॉस्पीटल में केटरेक्ट फेको सर्जरी,- कोर्निया ट्रांसप्लान्ट, कालापानी की लेजर सर्जरी,नासूर का एन्डोनेजल,आंखों की झिल्ली का प्रत्यारोपण ऑपेरशन की सुविधा उपलब्ध है।-इस अवसर पर हॉस्पिटल की ओर से डॉ. उपवन पण्ड्या ने आरएनटी मेडकील कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समारोह में डॉ. आनन्द गुप्ता, डॉ. एच.एल. खमेसरा, डॉ.जी.एल. डाड, डॉ. एमएम मंगल, डॉ. चिरायु पामेचा,-सुखाडिया वि.वि. के पूर्व अध्यक्ष दीपकत शर्मा-सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.