रियो पहुंची भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम

( 2573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 16 13:07

रियो डि जिनेरियो । ओलंपिक में अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने को बेताब भारत की पुरु ष और महिला टीम स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह यहां पहुंची। गोलकीपर पीआर श्रीजेश की अगुआई में पुरु ष टीम मैड्रिड शहर से यहां पहुंची है जहां उसने स्पेन की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे। महिला टीम फिलाडेल्फिया से यहां पहुंची। भारतीय महिला टीम 36 वर्षों में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही है। भारतीय पुरु ष टीम ने लंदन में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां आने से पहले स्पेन के हाथों उसे दोनों अभ्यास मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान श्रीजेश ने हालांकि कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कुछ चोटी की टीमों को हराना है। श्रीजेश ने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता अपने पूल में जर्मनी, अज्रेंटीना और नीदरलैंड जैसी शीर्ष टीमों को हराना है। हम भले ही पूर्व में इन टीमों को हरा चुके हैं और हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में जर्मनी को हराने के करीब पहुंच गए थे लेकिन ओलंपिक खेल पूरी तरह से अलग तरह के खेल होते हैं और हमें बेजोड़ प्रदर्शन करना होगा।’
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.