सेंसेक्स में 157 अंक की गिरावट

( 6481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 16 12:07

बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली और नियंतण्र स्तर पर कमजोर संकेतों से बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स 157 अंक घटकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ। बाजार में अगले महीने के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरआत भी कमजोर रही।बैंक आफ जापान के उम्मीद से काफी कम प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार में धारणा कमजोर रही। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.40 प्रतिशत गिरकर 262.85 रपए रह गया। बैंक के तिमाही परिणाम जारी होने से पहले शेयर में यह गिरावट रही। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के कई अन्य बैंकों ने भी अपने परिणाम जारी किए हैं जिनमें फंसे कर्ज में वृद्धि हुई है। ढांचागत क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत मुनाफा वृद्धि हासिल की है और उसका शुद्ध लाभ 610 करोड़ रपये पर पहुंच गया। हालांकि शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर इसका शेयर मूल्य 1.20 रपए गिरकर 1,558 रपए रह गया।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 28,037.87 अंक तक गिरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 156.76 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 27.80 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 8,638.50 अंक पर बंद हुआ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.