विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओ का भ्रमण किया

( 3605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 16 16:07

जैसलमेर / स्थानीय एस.बी.के राजकीय महाविद्यालय द्वारा समय -समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु विभिन्न कार्यक्रम संपादित किये जाने है इस क्रम में विद्यालय संर्पक अभियान के तहत करणी बाल मंदिर व चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय को अंामत्रित किया गया। दोनों विद्यालय के संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र प्रयोगशालाओ का भ्रमण किया। महाविद्यालय के संबंधित व्याख्याताओं ने प्रयोग तथा विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा पूर्ण की । महाविद्यालय स्थित पुस्तकालय का भी अवलोकन किया इस समय ३२००० पुस्तके उपलब्ध है। प्राचार्य डॉ जे.के. पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय सदैव इस प्रकार के अभियान चढाकर सामाजिक जुडाव में भागीदार रहा है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय व्याख्याता डॉ (श्रीमती) शशि गुप्ता, डॉ एस.एस.मीना, श्री प्रवीण कुमार चंदेल ने सहयोग प्रदान किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.