जैसलमेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

( 3919 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 16 13:07

जैसलमेर / राज्यसरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के सभी जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई हैं। योजना में बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, चौंला, उड़द, सोयाबीन, तिल, धान, कपास मूंगफली की फसलें शामिल हैं।
पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में अमरूद, किन्नू, संतरा, अनार, प्याज अरण्डी शामिल की गई हैं। योजना ऋणी कृषक एवं गैर ऋणी कृषक दोनों के लिए हैं साथ ही सभी कृषकों को योजना के लाभ के लिए आधार नंबर, भामाशाह नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड अनिवार्य हैं।
ऋणी कृषकों के लिए बीमा बैंक शाखा में तथा गैर ऋणी कृषकों के लिए किसी बैंक शाखा या बीमा कंपनी के एजेंट के माध्यम से बीमा किया जा सकता हैं। गैर ऋणी कृषकों को नवीनतम जमाबंदी, बोई गई फसलों के खसरा नं. सहित की स्वप्रमाणित प्रति तथा एक घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.