एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं ने दिया छात्रहितों के लिए ज्ञापन

( 2340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 16 17:07

जैसलमेर / एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष रजिया मेहर के नेतृत्व में जैसलमेर और पोकरण जिले के महाविद्यालयों में रिक्त पदों को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें रजिया मेहर ने बताया कि महाविद्यालयों में काफी समय से कई पद रिक्त पडे है। मेहर ने ज्ञापन में मांग की महाविद्यालयों में उर्दू विषय शुरु करवाया जाए तथा एम.कॉम नियमित कराई जाए व एम.ए. सभी विषयों में शुरु करवाई जाए एवं रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए जिससे महाविद्यालयों में पढ रहें छात्र-छात्राओं की पढाई को बेहतर किया जाए। इस पर छात्रनेता शुभम व्यास ने बताया कि इन समस्याओं पर जल्द समाधान किया जाए ताकि विद्यार्थी* पूर्ण रुप से अपना अध्यनन कर पाएं एवं महाविद्यालय में सीटें भी बढाई जाएं। इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. जिला सचिव अमृत जयपाल, मदन सुथार, चिरंजीव, प्रेम गर्ग, नरेश, मोती कुतावत, समन्दर खान, ललित, सवाई एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता उपस्थित थे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.