केवल आधार नंबर से पैन कार्ड के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

( 3237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 16 11:07

जोधपुर| ऑनलाइननया पेन कार्ड बनवाने वालों को अब दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को सिर्फ आधार नंबर डालना होगा। इसे सिस्टम अपने आप वेरिफाई कर लेगा। इस नई सुविधा के शुरू होने से पैन बनवाने वालों को लंबा इंतजार नहीं कराना पड़ेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स जल्द ही पैन कार्ड की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। पेन को आधार से लिंक करने से टैक्स विभाग को नकली पैन की पहचान कर उसे समाप्त करने में आसानी होगी। सीबीडीटी के मुताबिक सरकार द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस की कोशिश के तहत पेन और टेन नंबर की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। कारोबारी अपने डिजिटल सिग्नेचर के जरिए टिन नंबर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके चलते यह प्रक्रिया मात्र एक दिन में ही पूरी हो जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.