विद्यार्थियों को मिले निःशुल्क बैग एवं पाठ्यसामग्री

( 13632 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 16 07:07

विद्यार्थियों को मिले निःशुल्क बैग एवं पाठ्यसामग्री
उदयपुर, एच.आर. (मानव संसाधन) फाउण्डेशन ट्रस्ट, उदयपुर के द्वारा अपने सेवा कार्य के तहत रविवार को जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग किट (जिसमें एक स्कूल बैग, 5 नोट बुक, पेन्सीलें, रबर, बॉक्स आदि सामग्री थी) का वितरण राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गांव-पाबा, झाडोल रोड, पंचायत समिति गिर्वा, उदयपुर में किया गया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच देवीलाल, पी.एन. सूकू एवं राजकृष्ण पालीवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने फाउण्डेशन के इस कार्य को सराहा। शिक्षा के विकास के लिए आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा फाउण्डेशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में फाउण्डेशन कीचेयरपर्सन पायल नागर ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी भामाशाओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही रोहित नागदा को इस कार्यक्रम को आयोजन करने मंक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.