विंडीज को फालोआन भारत जीत के करीब

( 2767 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 16 13:07

एंटीगा । ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करके रविवार को वेस्ट इंडीज को तीन झटके देकर भारत को पहले टेस्ट क्रि केट मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया। वेस्ट इंडीज ने फालोआन करते हुए 51 ओवर का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 126 रन बनाए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 197 रन की जरूरत है। खबर लिखे जाने के समय कप्तान जैसन होल्डर नौ रन पर खेल रहे थे जबकि कालरेस ब्रेथवेट ने खाता नहीं खोला था। भारत ने कप्तान विराट कोहली (200) के दोहरे शतक और अश्विन (113) के शतक की मदद से अपनी पहली आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। कैरेबियाई टीम ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 21 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उमेश यादव ने दिन के पहले ओवर में ही डेरेन ब्रावो (10) को पैवेलियन भेजकर भारत को बड़ी सफलता दिलायी। इसके बाद अश्विन ने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (31), जेरमाइन ब्लैकवुड (शून्य), मलरेन सैमुअल्स (50) और रोस्टन चेज को आउट करके भारतीयों को रोमांचित कर दिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.