हैमिल्टन ने जीती रेस

( 3980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 16 13:07

तीन बार के फामरूला वन विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रांप्री फॉमरूला वन रेस में अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को मर्सिडीज के लिए जीत हासिल कर ली और इस सत्र में पहली बार अपने टीम साथी निको रोसबर्ग से चैंपियनशिप में बढ़त बना ली। हैमिल्टन की हंगरी में यह पांचवीं जीत है जो इस रेस में किसी रेसर की सर्वाधिक जीत है। रोसबर्ग ने हंगरी में पोल पोजिशन से शुरुआत की लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे। फॉमरूला वन सत्र में 21 में से 11 रेस समाप्त होने के बाद ब्रिटेन के हैमिल्टन ने रोसबर्ग से छह अंक की बढ़त बना ली। हंगरी में रेडबुल के लिए आस्ट्रेलिया के डेनियल रिकियाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया। ब्रिटिश रेसर हेमिल्टन ने एक घंटा 40 मिनट 30.115 सेकेंड में जीत हासिल की। रोसबर्ग उनसे 01.977 सेकेंड पीछे रहे। फॉमरूला वन में एकमात्र भारतीय टीम के सहारा फोर्स इंडिया के दो रेसरों ने 10वां और 11वां स्थान हासिल किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.