कलाम की प्रतिमा के खिलाफ है उलमा काउंसिल

( 3354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 16 11:07

कलाम की प्रतिमा के खिलाफ है उलमा काउंसिल

रामनाथपुरम । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में रामेश्वरम के पेई करूम्बु में उनके अंत्येष्टि स्थल पर 27 जुलाई को उनकी प्रतिमा स्थापना तैयारी जोरों पर चल रही हैं लेकिन जमातुल उलमा काउंसिल ने इसका विरोध किया है। काउंसिल के अध्यक्ष ए वलीयुल्ला नूरी ने समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, हम लोग इस प्रतिमा के स्थापित किये जाने के विरोध में हैं। यह इस्लामिक संस्कृति और मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरिया) के खिलाफ है। इस्लाम मूर्ति पूजा और व्यक्ति पूजा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि विकसित और मजबूत भारत बनाने के डॉ. कलाम के सपने को साकार कर और उनके आदर्श को अपनाकर उन्हें सम्मानित किया जा सकता है। वह हमेशा चाहते थे कि युवा अपने बड़े-बड़े सपनों को पूरा करें। इसलिए, उनकी इच्छाओं को पूरा करना ही उनका सबसे बड़ा सम्मान होगा ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.