विधिक जागरूकता टीम ने तपस हॉस्टल एवं सम्प्रेशण गृह का दौरा किया

( 4184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 16 17:07

प्रतापगढ / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला स्तरीय गठित विधिक जागरूकता टीम के सदस्य - पैनल लॉयर अजीत कुमार मोदी, रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर - गोविन्दसिंह चन्द्रावत द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित तपस बालगृह (हॉस्टल) का दौरा किया गया।
विधिक जागरूकता टीम ने मानसिक विमंदितों के कल्याणार्थ तपस संस्था द्वारा संचालित हॉस्टल का दौरा किया। टीम ने वहां रहने वाले बालकों को एकत्र कर सरल भाशा में वार्तालाप किया। विधिक जागरूकता टीम के दौरे के दौरान तपस आश्रम में पंजीकृत ४५ बालकों में से कुल २८ बच्चे उपस्थित थे। टीम ने बताया कि विमंदितों के साथ मित्रवत् व्यवहार किया जाये तो उनके स्तर में सुधार लाया जा सकता है। साथ ही टीम ने सरकार द्वारा विमंदितों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के बारे में स्टॉफ को अवगत कराया। टीम ने वहां उपस्थित केयर टेकर व स्टॉफ से बालकों को दी जाने वाली वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीम के उक्त दौरे को सफल बनाने में हॉस्टल स्टॉफ का सकि्रय सहयोग रहा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.