शहर में 40 हजार मकानों से होगी शुरुआत : शेखावत

( 3706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 16 12:07

जोधपुर / नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का मानना है कि प्रदेश में जोधपुर दूसरा बड़ा शहर है, फिर भी आवासीय योजना तथा विकास की दृष्टि से लंबे समय से पिछड़ा है। यहां पर जेडीए के अलावा किसी भी संस्था ने सस्ते आवास नहीं बनाए। यहां तक हाउसिंग बोर्ड ने भी नई योजनाएं लॉन्च नहीं की है। अब जोधपुर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत गरीबों के लिए सस्ते आवास का सपना साकार होगा। जोधपुर से आने वाले दो सालों में चालीस हजार मकान बनाने की शुरुआत होने जा रही है।
तनावड़ा के खसरा संख्या 136 में मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से पिछड़े तथा अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 560 फ्लैट बनाने के शिलान्यास के बाद यूडीएच मंत्री ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2022 से राजस्थान में बिना छत वाले 15 लाख लोगों के लिए सस्ते आवास बनाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.