ऑटो किराए में बदलाव को लेकर विरोध

( 7074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 16 13:07

नाथद्वारा | शहर के न्यू श्रीनाथ ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मदन मारवाड़ी की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वर्तमान में लिया जा रहा किराया में बदलाव नहीं करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि शहर में चलने वाले ऑटो का किराया जो वर्तमान में लिया जा रहा है वो गैर वाजिब होकर कम है। करीब 3 साल पूर्व प्रशासन ने 10 रुपए प्रति सवारी बस स्टैंड से माणक चौक तक का तय किया था। जबकि डीजल, पेट्रोल, ऑटो पार्ट्स, आरटीओ के दस्तावेज आदि महंगे हो गए है। प्रशासन के वर्तमान में किराए में फेरबदल करने की चर्चा पर 10 रुपए से कम करने पर ऑटो यूनियन की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.