डीयू :हिन्दी को बढ़ावा दिये जाने की तैयारी

( 4956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 16 09:07

दिल्ली विविद्यालय सम्बद्ध कॉलेजों में हिन्दी को बढ़ावा दिये जाने की तैयारी कर ली गई है। अब बिना हिन्दी का कम्प्लसरी टेस्ट पास करे विद्यार्थियों को अंडरग्रेजुएट की डिग्री नहीं मिलेगी। डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने वाले उन विद्यार्थियों को हिन्दी की अनिवार्य परीक्षा देनी होगी, जिन्होंने स्कूल लेवल पर आठवीं कक्षा से ही हिन्दी नहीं पढ़ी है। यह व्यवस्था सेशन 2016-17 से ही लागू की जा रही है। यह प्रस्ताव डीयू के विद्वत परिषद में पास की गई है। डीयू के विद्वत परिषद के एक सदस्य के अनुसार डीयू ने इस साल अपने सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में उन विद्यार्थियों के लिए कम्पल्सरी टेस्ट इन हिन्दी अनिवार्य कर दिया है, जिन्होने आठवीं से ही हिन्दी पढ़ी है। यह परीक्षा 100 नंबरों की होगी। इस परीक्षा में विद्यार्थी को कम से कम पासिंग मार्क्‍स लाना होगा। इस प्रकार परीक्षा में 40 पर्सेट मार्क्‍स लाने होंगे। इस परीक्षा के पास किये बिना विद्यार्थी को अंडरग्रेजुएट की डिग्री नहीं मिलेगी। यह परीक्षा संभवत: पहले या दूसरे सेमेस्टर के अंत में ली जाएगी। यह परीक्षा क्वॉलिफाइंग परीक्षा होगी यानी इसके नंबर नहीं जुड़ेंगे, लेकिन इसको पास करना अनिवार्य होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.