लोक परिवहन सेवा ऑपरेटर और रोडवेज कर्मियों में हुआ विवाद

( 11547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 16 13:07

प्रतापगढ़/ सरकार की ओर से शुरू की गई राजस्थान लोक परिवहन सेवा और रोडवेज कर्मियों के बीच बस संचालन और सवारियांं बिठाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर बस को खड़ा करने और सवारियां बिठाने को लेकर राजस्थान लोक सेवा परिवहन ऑपरेटर और रोडवेज कर्मियों के बीच फिर विवाद हो गया। इससे आधा घंटे तक रोडवेज बसों का परिवहन रुक गया। मंगलवार सुबह 11 बजे राजस्थान लोक परिवहन सेवा के ऑपरेटर पुराने बस स्टैंड पर लोक परिवहन सेवा की बस सवारिया के लिए लगाई। इस पर रोडवेज कर्मियों की ओर से विरोध किया गया। लोक सेवा बस ऑपरेटर और रोडवेज कर्मियों के बीच कहा सूनी हो गई और दोनों पक्ष सूरजपोल कस्बा चौकी पहुंच गए। लोक सेवा ऑपरेटर और रोडवेज कर्मियों की कहासुनी की सूचना पर आनन फानन में रोडवेज प्रबंधक मदनलाल देवल, आरटीओ रामराज खाती, पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह भाटी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की समझाइश कर बस संचालन फिर से शुरू कराय।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.