महिला उत्पीड़न के आरोपी पति को कोर्ट ने भेजा जेल

( 6544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 16 13:07

खमनोर/ टांटोलपंचायत के भियांज में पत्नी के प्राइवेट पार्ट को नोंचने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। एसपी ने भियांज में महिला उत्पीड़न के इस सनसनीखेज मामले में हो रही कार्रवाई की खमनोर एसएचओ से जानकारी ली। सोमवार को जतन संस्थान राजसमंद की महिला कार्यकर्ताएं भी पीड़ि से मिली। एसएचओ महेश मीणा ने बताया कि पीडि़ता के आरोपी पति भियांज निवासी टीलाराम पुत्र कालूलाल गमेती को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए। एसएचओ ने बताया कि मामले में एसपी विष्णुकांत शर्मा ने भी इस मामले पर चर्चा कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने महिला के साथ हुए इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ ने कहा कि अभी मेडिकल रिपोर्ट में चोट का खुलासा नहीं हो पाया है। मेडिकल रिपोर्ट में चोट का खुलासा होता है तो कुछ और धाराएं जोड़ी जाएंगी। जनत संस्थान की महिला काउंसलर यशोदा सोनी अन्य कार्यकर्ताएं चांदनिया गांव पहुंची।
, जहां उन्होंने पीडि़ता से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पीडि़ता अभी उसके पिता टांटोल पंचायत के ही दूसरे गांव चांदनिया में रह रही है। पीडि़ता को इस घटनाक्रम के बाद पिता देवीलाल और उसके भाई अस्पताल लेकर गए थे। वे चार दिन तक पीडि़ता के साथ हॉस्पीटल में रहे थे। पति घटनाक्रम के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पहले तो हल्की कार्रवाई को लेकर सवाल उठे, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.