हॉस्पिटल की तर्ज पर स्वच्छ स्कूलों को भी मिलेगा पुरस्कार

( 3220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 16 13:07

राजसमंद/ स्वच्छभारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने स्वच्छ हॉस्पिटल को प्रदेश और देश स्तर पर सम्मानित कर पुरस्कार देने की तर्ज पर अब स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाया है। अभियान में राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता और स्वास्थ्यप्रद आदतों के विकास के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रारंभ किया है। इसके तहत निर्धारित मापदंडानुसार राजकीय विद्यालयों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पुरस्कार के लिए प्रत्येक राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऑनलाइन 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। प्रत्येक राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करके अथवा स्मार्ट फोन से 07097289400 पर मिस्ड कॉल करके आवेदन प्रपत्र की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकते है। संस्था प्रधान को समस्त सूचनाओं की एंट्री ऑनलाइन उपलब्ध फॉरमेट में ही करनी है। जिला स्तर पर शहरी क्षेत्र के दो विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्र के छह विद्यालयों का चयन किया जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.