प्राकृतिक माहौल में सेहत का ध्यान रखने की सुविधा

( 1991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 16 13:07

राजसमंद/ उदयपुर के फतहसागर की तर्ज पर अब ऐतिहासिक राजसमंद झील के किनारे भी एरिगेशन गार्डन में शहरवासियों को निशुल्क जिम का फायदा मिलेगा। नगर परिषद शीघ्र ही आमजन के लिए निशुल्क जिम खोलने जा रहा है। इससे नगरवासी ही नहीं पर्यटक भी प्राकृतिक माहौल में अपने को फीट बनाए रखने के लिए कसरत करेंगे। जिम में अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसके लिए एरिगेशन गार्डन में ओपन जिम शुरू होगी। राजसमंद झील किनारे एरिगेशन गार्डन में ओपन जिम स्थापित करने के लिए हाल ही में राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल आयुक्त ब्रजेश रॉय उदयपुर में फतहसागर किनारे शुरू हुए जिम का मौका मुआयना कर चुके है। इस संबंध में उदयपुर के नगर निगम के अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया गया। इसके बाद राजसमंद नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने एरिगेशन पाल पर स्थानीय सिंचाई विभाग के अधिकारियों और स्थानीय परिषद अधिकारियों के साथ ओपन जिम के लिए स्थान निर्धारित करने के लिए जायजा भी लिया। स्थान तय करने के लिए भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। निशुल्क ओपन जिम स्थापित करने को लेकर जल्द ही टेंडर भी निकाले जाएंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.