आयुर्वेद उपनिदेशक ने किया हृदय एवं योग शिविर का उद्घाटन

( 14528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 16 09:07


उदयपुर, राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय अ श्रेणी भट्टियानी चौहट्टा मे सात दिवसीय हृदय रोग एवं योग शिविर का उद्घाटन सोमवार को आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ.अशोक बाबू शर्मा ने किया। डॉ.शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन आयुर्वेद पद्वति को भी मुख्य चिकित्सा पद्वति के समान्तर दर्जा देते हुए असंक्रामक रोगो पर नियंत्रण करना चाहता है। असंक्रामक रोगों मे मुख्यतः हृदय रोग, डायबिटीज, अस्थमा, केंसर, उच्च रक्त चाप आदि मे योग एवं आयुर्वेद प्रभावी है। उन्होंने शिविर मे निःशुल्क ई.सी.जी. द्वारा रोग निर्धारण सराहनीय प्रयास बताया।
शिविर के प्रारम्भ मे हृदय रोग से संबधित सूक्ष्म यौगिक क्रियाएं, आसन जैसे ताड़ासन, कोणासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, जानुसिरशासन, पश्चिमोत्तानासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, योग मुद्रा, वक्रासन, गोमुखासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, शलभासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम एवं कायोत्सर्ग का अभ्यास डॉ. इकबाल खॉ गौरी ने करवाया।
शिविर मे गुडविल सोसायटी द्वारा 94 रोगियो की निःशुल्क ईसीजी की गई। गुडविल सोसायटी के कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बताया की सोसायटी स्वास्थ्य समस्याओ के समाधान के लिए योग व आयुर्वेद को लेकर विभिन्न शिविर करती है। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.गरिमा गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। योग प्रदर्शन देवी सिंह चौहान ने किया जाएगा।
राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.महेश कुमार गुप्ता ने बताया की सात दिवसीय योगाभ्यास शिविर का समय प्रातः 6.30 से 8 बजे तक रहेगा तथा योगाभ्यास के पश्चात प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा ईलाज किया जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.