मीरा कन्या महाविद्यालय में पी.जी. कक्षाओं के लिये आवेदन 18 तक

( 7795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 16 08:07

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रामेश्वर प्रसाद आमेटा ने बताया कि कला संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, व भूगोल प्रत्येक विषय में 40 सीट, मनोविज्ञान (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) मंे 20 सीट व गृहविज्ञान (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) में 25 सीट हैं। वहीं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत वनस्पतिशास्त्र (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम), प्राणीशास्त्र ( स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) एवं रसायनशास्त्र प्रत्येक में 20 सीट्स हैं तथा वाणिज्य संकाय के अंतर्गत लेखांकन एवं सांख्यिकी, व्यावसायिक प्रशासन तथा बैंकिग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रत्येक विषय में 40 सीट है।
ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई तथा प्रथम अंतरिम प्रवेश सूची का प्रकाशन 20 जुलाई को होगा । ऑनलाइन प्रवेश के दौरान समस्त दस्तावेज (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका) अपलोड करना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के लिये आरक्षण प्रमाण पत्र ओ.बी.सी. प्रमाण-पत्र एक वर्ष से पहले का होने की स्थिति में (अधिकतम तीन वर्ष) स्वप्रमाणित शपथ पत्र परिशिष्ठ-’जी’. संलग्न करना आवश्यक है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.