बिहार में शराब पीकर शराबबंदी का विरोध कर रहे पूर्व JDU विधायक

( 5376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 16 12:07

बिहार में शराबबंदी करने के बाद सीएम नीतीश दूसरे राज्यों में इसे लागू कराने के लिए जोरदार मुहिम चला रहे हैं. लेकिन खुद उनकी ही पार्टी के ही नेता शराबबंदी पर कितने गंभीर हैं, इसकी कलई इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो ने खोल दी है.

इस वीडियो में जदयू के पूर्व विधायक ललन राम ना केवल शराब गटकते दिख रहे हैं, बल्कि नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को बेफ़जूल भी बता रहे हैं. वीडियो में हुई बातचीत से ऐसा लगता है कि पूर्व एमएलए ललन राम पिछले महीने सीएम नीतीश कुमार के झारखंड दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद शराब की दावत उड़ा रहे है. वैसे, अपनी प्रतिक्रिया में श्री राम ने वीडियो के पुराना होने का अंदेशा जताया है.

उन्होंने कहा है कि वीडियो पुराना हो सकता है और लगता है कि उन्हें बदनाम करने व फंसाने के लिए जान बुझ कर छेड़छाड़ कर ऐसा वीडियो चलाया जा रहा है. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने खुद को सीएम नीतीश कुमार का सिपाही बताते हुए कहा है कि वह हर वक्त नीतीश के साथ रहे हैं. ललन राम औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा से जदयू के विधायक रहे हैं.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.