एमजी में प्रथम वर्ष प्रवेश की तृतीय अस्थाई सूची जारी

( 5166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 16 08:07

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय मंे प्रथम वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत् तृतीय अस्थाई प्रवेश सूची सोमवार को जारी हुई।
प्राचार्य डॉ रामेश्वर आमेटा ने बताया कि तृतीय सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर संदेश प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मेरिट में नामांकित विद्यार्थी काउंसलिंग लेटर (बधाई पत्र) डाउनलोड कर उस पर अभिभावक के हस्ताक्षर करवा सभी मूल प्रमाण पत्रों (मूल निवास/जाति/टी.सी./सैकेन्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी कक्षा की अंकतालिका/दो फोटो) एवं अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति तथा आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ 12 से 14 जुलाई तक प्रातः11 से 4 बजे तक महाविद्यालय सभागार में उपस्थित होकर प्रमाण पत्रों की जांच कराएंगे। प्रमाण पत्रों की जांच के पश्चात् विद्यार्थी ई-मित्र पर जाकर शुल्क जमा करवा सकते हैं। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रहेगी।
तृतीय वरियता सूची के साथ महाविद्यालय द्वारा प्रतीक्षा सूची का भी प्रकाशन किया गया है। जिन विद्यार्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है वे 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक महाविद्यालय में अपने आवेदन एवं दस्तावेजों की एक प्रति जमा सकते हैं। तृतीय वरियता सूची में प्रवेश के पश्चात् यदि किसी पाठ्यक्रम में कोई स्थान रिक्त रह जाता है तो प्रतीक्षा सूची में से वरियता के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.