शिक्षा घोटाले को लेकर आज माले का बिहार बंद

( 4672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 16 17:07

पटना : टॉपर व शिक्षा घोटाले को लेकर भाकपा-माले ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. बंद को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आज सुबह से ही सड़कों पर उतर आये हैं. इस दौरान प्रदेश में अनेक जगहों पर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. बंद का असर रेल यातायात भी दिखाई दिया. कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताअों ने ट्रेनों को रोक दिया है. वहीं, सड़क मार्गों पर भी यातायात को प्रभावित कर नारेबाजी की जा रही हैं.
इससे पहले माले राज्य सचिव कुणाल ने रविवार को बताया था कि बिहार बंद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है. माले, आइसा और इनौस के कार्यकर्ता जगह-जगह ट्रेने रोकेंगे. उन्होंने कहा कि जिस महत्वपूर्ण मसले पर बिहार बंद हो रहा है, उसे बिहार की जनता अच्छी तरह समझती है. शिक्षा का एक ऐसा मुद्दा है, जो हमारे विकास का आधार है और आज उसे ही चौपट किया जा रहा है. हमने पूरे बिहार में संगठित प्रचार अभियान चलाया है और हमें उम्मीद है कि शिक्षा से सरोकार रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों का इस मसले पर समर्थन हासिल होगा. इस बीच अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ ने भी बिहार बंद को समर्थन देने की घोषणा की है.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.