नर्सिंगकर्मी भी अब लिख सकेंगे दवा

( 12830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 16 15:07

चित्तौड़गढ़/ नर्सिंग कोर्स में बदलाव नर्सेज के लिए अच्छी खबर है। प्रस्ताव अमल में गया तो दो साल का आवश्यक कोर्स पूरा कर नर्सिंगकर्मी भी मरीज को दवा लिख सकेंगे।
वर्तमान में नर्सिंगकर्मियों को दवा लिखने का अधिकार नहीं है। पर्ची पर दवा लिखने को लेकर कई बार नर्सिंग कर्मी विवादों में पड़े हैं। अगले साल से तय कोर्स करने वाले नर्सिंग कर्मियों को डॉक्टर के समान दवा की पर्ची भी लिखने का अधिकार होगा। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए दो नए कोर्स का प्रस्ताव तैयार किया है।
नर्सिंगकर्मी इन कोर्स को करने के बाद मरीज की जांच कर परामर्श दे सकेंगे। यह कोर्स सत्र 2017-18 से शुरू होंगे। बीएससी नर्सिंग पास युवा नर्स प्रेक्टिशनर कोर्स कर सकेंगे। यह दो साल का कोर्स होगा। इसमें न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, आईसीयू संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरा कोर्स एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स जीएनएस छात्र कर सकेंगे। आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इन दोनों कोर्स में एक कोर्स करने के बाद भी नर्सेज को दवा लिखने मरीज जांच का अधिकार मिलेगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.