रंगशाला में पद्मश्री विजयदान देथा की कथा ’’सराय‘‘ का मंचन ३ जुलाई को

( 14293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 16 17:06

उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ’’रंगशाला‘‘ में आगामी ३ जुलाई को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में सुप्रसिद्ध राजस्थानी कहानीकार पद्मश्री श्री विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक ’’सराय‘‘ का मंचन होगा।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान खान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नाट्य साधकों को कला प्रदर्शन हेतु मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित रंगशाला के अंतर्गत जुलाई माह के प्रथम रविवार को जबलपुर के रंगकर्मियों द्वारा प्रसिद्ध कहानीकार विजयदान देथा की कहानी पर आधारित तथा अशीष पाठक द्वारा निर्देशित नाटक ’’सराय‘‘ का मंचन किया जायेगा।
नाटक के लेखक श्री विजयदान देथा एक श्रेष्ठ कहानीकार रहे जिन्होंने अपनी कथाओं में लोक तत्वों का समावेश करते हुए आम आदमी के जीवन के सामाजिक और सांस्कृतिक पक्षों को रूचिकर ढंग से प्रस्तुत किया। इनकी रचनाओं को देश के कई नाटककारों ने नाट्य रूप दे कर उत्कृष्ट नाटकों की रचनाएं की इनमें ’’टीडोराव‘‘, ’’दुलारी बाई‘‘ लोकप्रिय नाट्य कृतियाँ बन सकी हैं।
नाटक ’’सराय‘‘ का ताना-बाना लोक तत्वों से बुना गया है जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक संदेश देने का कार्य भी करता है। उन्होंने बताया कइस नाट्य प्रस्तुति में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.