पौने तीन हजार से अधिक समस्याओं किया समाधान

( 6223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 16 16:06

बांसवाडा / राजस्व लोक अदालत ः न्याय आपके द्वार अभियान-2016 के तहत 29 जून को बांसवाडा जिले के 9 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 2 हजार 819 समस्याओं का हाथों हाथ समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई। जिसमें उपखण्ड़ स्तर के 423 प्रकरणों व तहसील स्तरों के दो हजार 396प्रकरण सम्मिलित हैं।

अभियान के जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पांच उपखण्ड़ क्षेत्र के विभिन्न 9 ग्राम पंचायतों में उपखण्ड अधिकारी/सहायक कलक्टर के स्तर संबंधी 423 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें धारा 136 खाता दुरस्ती के 353 प्रकरणों, विभाजन के 9 प्रकरण, खातेदारी घोषणा (धारा 88 ) के 6 प्रकरण, स्थाई निषेधाज्ञा के 7, गैर खातेदारी से खातेदारी के 42 प्रकरणों एवं अधिनियम 83, 183, 212 आरटी एक्ट के 3 प्रकरणों तथा अन्य 3 प्रकरणों का उपखण्ड़ स्तर पर निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

बुधवार को आंबापुरा तहसील क्षेत्र की झरनिया व बोरिया, कुशलगढ़ की भगतपुरा, गढ़ी की टिमरवा व आमजा, घाटोल की नरवाली व कालीमगरी एवं बागीदौरा तहसील की मोटीटिम्बी, चरखनी व राम का मुन्ना ग्राम पंचायतों आयोजित शिविरों में तहसीलदार/नायब तहसीलदार स्तर के दो हजार 396 प्रकरणों का समाधान किया गया जिसमें नामान्तरणकरण (धारा 135) के 766 प्रकरणों, खाता विभाजन (धारा 53) के 103, खाता दुरूस्ती के 336, गैर खातेदारी से खातेदारी के 61 प्रकरणों, अन्य 140 प्रकरणों का निस्तारण किया गया वहीं एक प्रकरणों में सीमाज्ञान कराया गया। जबकि 986 ग्रामीणों को राजस्व नकलें प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.