दवाओं पर बार कोडिंग जल्द

( 5799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 16 10:06

नई दिल्ली / घटिया और नकली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार जल्द ही बार कोडिंग को लागू करने जा रही है। इस मामले में दवा कंपनियों से बातचीत की जा रही है। यह कवायद नकली और घटिया दवाओं पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिशों के तहत हो रही है। सूत्रों का कहना है कि दवाओं के पैक या स्ट्रिप पर बार कोडिंग होने से यह पहचानना आसान होगा कि दवा असली है या नकली। बार कोडिंग को एसएमएस से जोड़ा जाएगा। कोई भी कस्टमर बार कोडिंग के नंबरों को संबंधित कंपनी के दिए गए नंबर पर एसएमएस करके जान जाएगा कि दवा की हकीकत क्या है। दवा कंपनियां भी इस योजना को लागू करने के पक्ष में हैं, क्योंकि कस्टमर्स के साथ ही उन्हें भी नकली दवाओं से खासा नुकसान हो रहा है। इस योजना के जल्द ही अमल में आने के संकेत हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.