संत श्री सलिल जी ने प्रदान किया कृत्रिम पैर नारायण सेवा में

( 14442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 16 15:06

संत से आया जीवन में बसंत

संत श्री सलिल जी ने प्रदान किया कृत्रिम पैर नारायण सेवा में उदयपुर / सकारात्मक सोच और परोपकार के भाव जीवन की दशा और दिशा बदलते हैं। लौकिक साधनों की उपलब्धि ही सफलता नहीं हैं, आध्यात्मिक वैभव भी होना चाहिए। यह बात देश के जाने माने कथाकार भागवताचार्य पूज्य संत डॉ. संजय कृष्ण जी सलिल ने नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहीं। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के विभिन्न निःशुल्क सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर उन्होंने सेवा कार्यो की सराहना की उन्होंने संस्थापक चैयरमैन श्री कैलाश जी मानव से भी भेंट की। श्री मानव जी ने उन्हें संस्थान साहित्य भेंट किया। संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने बताया कि सलिल जी महाराज ने संस्थान के मानव मन्दिर में बनासकांठा (गुजरात) के जितेन्द्र भाई साधु को कृत्रिम पैर प्रदान किया। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि जितेन्द्र भाई सन २०१४ के एक सडक हादसे में अपना पैर खो बैठें थें। कृत्रिम पैर लगनें से अब वे आसानी से चल-फिर सकेंगें। उन्होंने बताया कि सेवा के इस मन्दिर में संतश्री के सानिध्य में उन्हें नव बसंत प्राप्त हुआ हैं। इस अवसर पर निदेशक वंदना अग्रवाल, देवेन्द्र चौबीसा, पलक अग्रवाल ओर महिम जैन नें संत श्री का अभिनन्दन किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.