साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर आज हो सकता है फैसला

( 6130 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 16 08:06

मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष कोर्ट मालेगांव बम धमाके मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत पर आज फैसला सुना सकती है. पिछले सप्ताह सध्वी की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 28 जून यानी आज का दिन मुकर्रर किया था. आपको बता दें कि एनआईए ने 13 मई 2016 को क्लीन चिट देते हुए साध्वी प्रज्ञा और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ सभी आरोप हटाने का फैसला लिया था. साल 2008 के मालेगांव धमाके के मामले में पूरा ‘यू-टर्न' लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ सभी आरोप हटा लिए था जिसके बाद उनके वकील की ओर से आज मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गयी.
साध्वी के अलावा शिव नारायण कलसांगडा, श्याम भवरलाल साहू, प्रवीण टक्कलकी, लोकेश शर्मा और धान सिंह चौधरी के खिलाफ दर्ज आरोप हटा दिये गये हैं. एनआईए ने यह भी कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत इस मामले में आरोप नहीं बनते. मकोका के प्रावधानों के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक रैंक के किसी अधिकारी के सामने दिया गया बयान अदालत में साक्ष्य माना जाता है. एजेंसी ने आरोप-पत्र में कहा, ‘एनआईए ने मौजूदा अंतिम रिपोर्ट सौंपने में एटीएस मुंबई की ओर से मकोका के प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए इकबालिया बयानों को आधार नहीं बनाया है.' लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित एवं नौ अन्य पर अब आतंकवाद से मुकाबले के लिए बनाए गए गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए), भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र कानून और विस्फोटक पदार्थ कानून के प्रावधानों के तहत हत्या और साजिश सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा चलेगा.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.