*विश्व नशा मुक्ति दिवस आज,*

( 6672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 16 09:06

कोटा विश्व नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में अलग अलग विभागों और संस्थाओ की और से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7.30 बजे आबकारी, चिकित्सा विभाग, रेड क्रॉस व ऑटो यूनियन के सयुंक्त तत्वाधान में कला धीर्घा से नशा मुक्ति जन चेतना ऑटो रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 10 बजे सूचना केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभागों से जुडी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं महावीर विकलांग समिति की और से पात्र लोगों को बैसाखी व् अन्य उपकरण भी वितरित किये जाएंगे। शिविर में श्रम विभाग की और से कार्ड वितरित किये जाएंगे तो वहीँ चिकित्सा विभाग की और से चार डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। शिविर का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व् जिला एवं सेशन न्यायधीश कैदार लाल गुप्ता करेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.