महासभा ने २०२५ तक के लिए तीन पार्क गोद लिए

( 3970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 16 09:06

महासभा ने २०२५ तक के लिए तीन पार्क गोद लिए उदयपुर सकल राजपूत महासभा मेवाड की ओर से शनिवार को सब्सिडी सेंटर स्थित पार्क में कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। महासभा मेवाड के संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि पौधारोपण करना तथा उसकी देख रेख कर उसे बडा करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरेक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसकी देख रेख अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होने कहा कि वृक्ष पुत्र के समान होते है। पर्यावरण की दृष्टि से हरित वृक्ष का महत्व सर्व व्यापी है। इस अवसर पर गोपाल सिंह तितरडी, घनश्याम सिंह चुण्डावत, अभिमन्यु सिंह चावांडिया, भंवर सिंह अखेपुर, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गोद लिए तीन पार्क ः- संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि सब्सिडी सेंटर स्थित तीन पार्को को महासभा मेवाड ने २०२५ तक के लिए गोद लिए जिसमें पार्क में पौधे तथा अन्य रख रखाव का कार्य भी संस्थान द्वारा ही किया जायेगा।

पार्क की सफाई आज ः- महासभा के डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर ने बताया कि रविवार को प्रातः ०७ बजे महासभा मेवाड की ओर से सब्सिडी पार्क की सफाई की जायेगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.