पीआईएमएस में स्तन कैंसर की सफलतापूर्वक सर्जरी

( 37132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 16 21:06

पीआईएमएस में स्तन कैंसर की सफलतापूर्वक सर्जरी उदयपुर, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेज (पीआईएमएस),हॉस्पिटल उमरडा में चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों ने दो स्तन कैंसर रोगियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उपलब्धि अर्जित की है।


पीआईएमएस के वाइस चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि हॉस्पिटल में गत दिनों दो रोगियों को भर्ती किया गया। जांचों के बाद दोनों रोगियों में स्तन कैंसर का पता चला। इस पर सर्जरी विभाग के आचार्य एवं कैंसर सर्जन डॉ. कपूर चौधरी ने दोनों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर कैंसर की गांठ निकाली। कैंसर पीडित रतलाम तथा नीमच के दोनों रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
डॉ. कपूर चौधरी ने बताया कि स्तन कैंसर लाइलाज नहीं है। अगर समय पर निदान एवं उपचार किया जाय तो 8॰ प्रतिशत रोगियों को स्तन कैंसर से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि स्तर कैंसर की तीन विधियों यथा सर्जरी, दवाई एवं रेडियोथैरेपी द्वारा इलाज किया जाता है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.