हेलमेट के नाम पर बेवजह चालानों का विरोध

( 6566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 16 16:06

जयपुर | कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि हेलमेट के नाम पर बेवजह किए जा रहे चालानों को कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी। खाचरियावास ने कहा कि हेलमेट नहीं लगाने पर चालान किया जाए, वहां तो ठीक है, लेकिन हेलमेट लगा होने के बावजूद हेलमेट जब्त करना तथा उसके बदले किसी विशेष कंपनी का हेलमेट खरीदने के लिए सरकार द्वारा मजबूर करना पूरी तरह से गलत हैं।

अच्छा होता, चालान करने के बजाय पुलिस लोगों को वहीं पर नया हेलमेट उपलब्ध करवा देती। कम से कम वाहन चालकों को चालान के साथ-साथ हेलमेट खरीदने की दोहरी मार तो नहीं पड़ती। अगर ऐसा किया जाता तो सरकार की नीयत पर संदेह नहीं होता। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हेलमेट कंपनियों से सांठगांठ कर सरकार लोगों पर एक कंपनी विशेष के हेलमेट खरीदने का दबाव बना रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.