समायोजन पर शिक्षामंत्री से की बातचीत

( 5902 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 16 16:06

डूंगरपुर । अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इधर, संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भी अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि स्वागत के बाद प्रबोधकों ने 11सूत्री मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में माध्यमिक शिक्षा विभाग से अधिशेष हो रहे प्रबोधकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में समायोजित करने के सरकार के निर्णय पर प्रबोधकों को काउंसलिंग में प्रबोधकों को विकल्प पत्र भरवा कर इच्छित स्थान पर पदस्थापन कराने और जो प्रबोधक ब्लाक परिवर्तन चाहते है उनको वांछित ब्लाक में नियुक्ति देने की मांग की गई। उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय में भी इसी अनुसार काउंसलिंग कर समायोजित करने की मांग रखी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.