जिला कलक्टर ने ली अत्याचार निवारण समिति की बैठक

( 4817 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 16 08:06

एससी एसटी व्यक्तियों को ९.१५लाख की सहायता

राजसमन्द अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले के अनुसमचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार एवं विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों को लेकर आज जिला कलक्टर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई।
अत्याचार के विभिन्न प्रकरणों पर एक-एक कर विचार विमर्श किया गया। सामाजिक न्याय एव
अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मान्धाता सिंह ने जिले भर में अनुसूचित जाति एवं जन जाति पर हुए अत्याचारों के मामलों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम १९८९ के तहत मारपीट, जातिगत अपमान, लज्जाभंग सहित विभिन्न अत्याचार के १९ मामलों में ९.१५ लाख रूपये की आर्थिक सहायता पीडतजनों को स्वीकृत की गई है।
बैठक में समिति के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सदस्य केशुलाल भील, बब्बर सिंह सदाणा एवं नीरज शर्मा ने बैठक में पहलीबार भाग लिया और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्षरत्नु, सहायक लोक अभियोजक अरविन्द सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.