पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

( 3129 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 16 17:06

बाडमेर । जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में पैरोल के आवेदनों पर विचार-विमर्ष करने के साथ एक बंदी को पैरोल पर छोडने का निर्माण लिया गया।
जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, जिला कारागृह के उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमचंद खटीक ने बंदी रतनसिंह, दूदाराम एवं पारसाराम के पैरोल आवेदन पत्र पर विचार-विमर्ष किया। इस दौरान रतनसिंह निवासी धांधलावास हाल केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के पैरोल आवेदन के संबंध में समाज कल्याण विभाग से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के कारण जिला कलक्टर शर्मा ने १० जुलाई तक पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि पैरोल के आवेदन पर निर्णय किया जा सके। इसी तरह तेलवाडा निवासी दूदाराम हाल केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के मामले में ३० दिन की पैरोल स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। बारण निवासी पारसाराम भील के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं जालोर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए गए।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.