डिस्कॉम ने 8 हजार 620 दुर्घटना संभावित स्थल सही किए

( 1803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 16 15:06

जोधपुर | जोधपुर डिस्कॉम द्वारा एक माह पहले चलाए गए सुरक्षित बिजली अभियान में 8 हजार 620 दुर्घटना संभावित स्थलों को ठीक किया। प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस अभियान में टेढ़े पोल, ढीले तारों को सही करना, 33 केवी, 11 केवी, एलटी केबल, एलटी फ्यूज, मार्गों, सड़कों, आबादी क्षेत्रों, राष्ट्रीय, राज्य मार्गो, सार्वजनिक स्थलों, मकानों के ऊपर निकल रही लाइनो को ठीक किया गया है। अभियान के तहत जोधपुर शहर में 226, जोधपुर जिलावृत्त में 1303, पाली में 1493, सिरोही में 1137, जालोर में 321, बाड़मेर में 851, जैसलमेर में 727, बीकानेर शहर में 289, बीकानेर जिलावृत्त में 1247, हनुमानगढ़ में 613, श्रीगंगानगर में 500 चूरू में 410 दुर्घटना संभावित स्थलों को सही किया गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.