हरियाणा में होंगी 50 हजार नियुक्तियां

( 13298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 16 10:06

हरियाणा सरकार ने तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पदों पर आउटसोर्सिग नीति और ठेकेदारों के माध्यम से होने वाली भर्तियों पर रोक लगा दी है। खास बात है कि अब राज्य में जिला स्तर पर अनुबंध के आधार पर भर्तियां होंगी। यानि, जिस जिले में भर्ती होनी है उसके लिए उसी जिले के निवासी आवेदन कर सकेंगे। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की करीब 50 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें दोनों वगरे में 25-25 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्री समूह की साप्ताहिक बैठक में ये फैसले लिए गए। भर्तियों के लिए हर जिले में चयन कमेटियां बनाई जाएंगी। ये कमेटियां इंटरव्यू लेंगी और मेरिट के आधार पर भर्तियां करेंगी। नियुक्ति के लिए संबंधित जिलों के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। जिस जिले में जितने पद खाली होंगे, उन पर भर्ती संबंधित जिले के युवाओं की ही होगी। जिला कमेटियां खाली पदों को देखते हुए विज्ञापन जारी करेंगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.