कलाकारों शिल्पकारों ने कि या प्राणायाम और सूर्य नमस्कार

( 11824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 16 08:06

कलाकारों शिल्पकारों ने कि या प्राणायाम और सूर्य नमस्कार उदयपुर’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में मंगलवार सुबह योगाभ्यास का आयोजन रखा गया जिसमें राजस्थान व गुजरात कलाकारों तथा शिल्पकारों ने योग गुरू जसवंत टांक के सानिध्य में प्राणयाम और सूर्य नमस्कार के साथ अन्य यग क्रियाओं का अभ्यास किया।
शिल्पग्राम के कला विहार में आयोजित योग प्रातः में उदयपुर के जाने-माने योग गुरू जसवंत टांक ने शिल्पग्राम में राजस्थान व गुजरात से आये लोक कलाकारों तथा शिल्पकारों एवं केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों का योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर श्री टांक ने उपस्थित योगकर्ताओं को योग के बारे में आधारभूत जानकारी देते हुए उससे शरीर को स्वस्थ रखने के गुण बताये। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार सिखाया जिसे कलाकारों व शिल्पकारों ने बखूबी करने का प्रयास किया।
श्री टांक प्राणायाम में योगिक मुद्राआंंे में दैहिक लोच के प्रयोग के साथ श्वास संयोजन इत्यादि का अभ्यास भी करवाया। इस दौरान श्री टांक के साथ उनकी पत्नी श्रीमती कविता ने विभिन्न योग क्रियाएं दर्शा कर लोगों कोतुहल सा जगा दिया। इस दौरान कई कलाकारों ने पहली बार योग किया तो उन्हें एक सुखद अनुभूति हुई वहीं योग के बारे में जानने के पश्चात नियमित योगाभ्यास का मानस भी बनाया। इस अवसर पर केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक सुधांशु सिंह व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.