डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर पर सिंडिकेट में चर्चा आज

( 2062 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jun, 16 12:06

जोधपुर | जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर शुरू करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के मामले में सोमवार को सिंडीकेट में चर्चा होगी। यह प्रस्ताव हाल ही में एकेडमिक काउंसिल में अनुमोदित हो चुका है, इसे सिंडिकेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इस मामले में बहस होने की संभावना है। सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. आरपी सिंह की अध्यक्षता में जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार सुबह आयोजित होगी। इधर, डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर खोलने की अनुमति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने पर एकेडमिक काउंसिल में जब चर्चा हुई थी तो जेएनवीयू के गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. चैनाराम चौधरी ने एेतराज जताया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेंटर खोलने का प्रावधान जेएनवीयू के एक्ट में नहीं हैं। इस पर केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. कैलाश डागा ने कहा कि विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये सेंटर शुरू करना जरूरी है। मामले में दोनों प्रोफेसर आमने-सामने हो गए। काफी बहस के बाद प्रस्ताव भेजने के निर्णय पर मुहर लग गई। अब इसे सिंडिकेट में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। एकेडमिक काउंसिल में बहस करने वाले दोनों प्रोफेसर सिंडिकेट सदस्य भी हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.