१ रुपये में १ लीटर ठण्डा मिनरल वाटर सिरोही में

( 6007 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 16 08:06

१ रुपये में १ लीटर ठण्डा मिनरल वाटर सिरोही में सिरोही। जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा ने कहा कि जल हमारी अमूल्य धरोहर है। हमें इसके महत्त्व को समझते हुए मितव्ययता के साथ इसका उपयोग करना चाहिए। वे शुक्रवार को बस स्टैण्ड परिसर में आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से स्थापित किए गए मिनरल वाटर एटीएम मशीन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मीणा ने कहा कि आदर्श फाउण्डेशन द्वारा लोगों को मिनरल वाटर न्यूनतम दर पर उपलब्ध करवाना एक भगीरथ प्रयास है। जिससे बडी संख्या में लोग लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बडी बात इसके द्वारा हमें दूषित जल संकट से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी वाटर एटीएम मशीनें स्थापित करने में प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस मौके पर नगर परिषद के सभापति ताराराम माली ने आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन के प्रयासों की सराहना की तथा सिरोही के वार्डों में वाटर एटीएम मशीन लगाए जाने की योजना को हर तरह से सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। माली ने कहा कि आदर्श फाउण्डेशन सिरोही के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत तालाबों की खुदाई के बडे कार्य का विशेष रूप से उल्लेख किया तथा फाउण्डेशन का आभार जताया। इस मौके पर आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन के संरक्षक मुकेश मोदी ने कहा कि इस वाटर एटीएम से प्राप्त होने वाला पेयजल फिल्टर होने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने वाले आवश्यक मिनरल्स से भी युक्त होगा जो स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मोदी ने एक बार फिर वार्डों में वाटर एटीएम मशीन लगाए जाने की योजना को अनुमति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और राजनीतिक रवैये की तीखी आलोचना की। मोदी ने उनके स्वयं के बारे में लगाए जा रहे तमाम राजनीतिक चर्चाओं को विराम देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य जनसेवा है और मेरे कार्यों को किसी राजनीतिक मंशा की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक अनजाने राजनीतिक भय के कारण उनके द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों में अडंगा डाला जा रहा है। उन्होंने भविष्य में नगर परिषद् द्वारा पर्याप्त सहयोग प्राप्त होने की उम्मीद जताई। मोदी ने बताया कि आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन रक्तदान, वाटर हार्वेस्ंटग तथा युवाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए भी कार्य कर रहा है तथा अब तक फाउण्डेशन द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त ५०० युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो चुका है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए पावापुरी ट्रस्ट का भी आभार जताया। रोडवेज सिरोही आगार के मुख्य प्रबंधक सावलराम मीणा ने बस स्टेण्ड परिसर में उपलब्ध करवाई गई इस महत्त्वपूर्ण सुविधा के लिए फाउण्डेशन एवं मुकेश मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बडा तोहफा है। जहां से वह १ रुपये में १ लीटर ठण्डा मिनरल वाटर प्राप्त कर सकते है। इससे पूर्व जिला कलक्टर एवं अतिथियों ने पावापुरी ट्रस्ट की प्याऊ में लगाई गई वाटर एटीएम मशीन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.