स्काउट गाइड ने मनाया विश्व धुम्रपान दिवस

( 3250 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 17:05

उदयपुर / राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय एवं स्थानीय संघ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को धुम्रपान तम्बाकु निषेध दिवस मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो स्वास्थ्य एवं शरीर के लिए हानिकारक है। स्काउट गाइड द्वारा एक अभियान चलाकर नशा नहीं करने हेतु जनमानस को जागृत किया जायेगा। सी.ओ.स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड व छात्र- छात्राओं से नशा नहीं करने के लिए संकल्प पत्र भरवाये गये व शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर किशनलाल सालवी, मोहनलाल मेघवाल, जुल्फिकार हुसैन, विवेक नन्दवाना, सुनील सोलंकी, मीनाक्षी चौहान ने नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.