अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गांव से शहर तक होगा भव्य आयोजन

( 6144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 17:05

उदयपुर /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 10 हजार से अधिक लोग गांधी ग्राउण्ड पर सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।

श्री बुनकर ने बताया कि कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक आमजन को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, नगर निगम, स्थानीय निकाय, कॉलेज व स्कूल, स्वयंसेवी संगठनों, नेहरू युवा केन्द्र, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, एनसीसी, स्काउट व गाइड सहित अन्य विभागों को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि योग के इस महाकुंभ में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

शारीरिक शिक्षकों को योग प्रशिक्षण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर शारीरिक शिक्षकों को 1 जून से 7 जून तक सुबह 7 से 8 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि राजकीय प्राकृतिक चिकित्साल भट्टियानी चौहटा, आदर्श औषधालय सिंधी बाजार, श्रृंगऋषि भवन अंबामाता तथा रेडक्रास सोसायटी सेक्टर 5 में यह प्रशिक्षण आयोजित होंगे।

साइकिल रैली 19 को

योग के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों एवं आमजन की भागीदारी में वृहद साइकिल रैली का आयोजन 19 जून को उदयपुर शहर में किया जायेगा।

इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा, सदस्य सचिव एवं जिला नॉडल अधिकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग, डॉ. शोभालाल औदिच्य डॉ. राजीव भट्ट, योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.