एलिस्टेयर कुक ने सचिन का रिकार्ड तोड़ा

( 3891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

एलिस्टेयर कुक ने सचिन का रिकार्ड तोड़ा चेस्टर ली स्ट्रीट । इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने सोमवार को यहां टेस्ट क्रि केट में 10,000वां रन पूरा करते ही कई रिकार्ड अपने नाम किए जिनमें सबसे कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड भी शामिल है जो अब तक भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था। इंग्लैंड जब श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरा तो कुक को 10,000 रन पूरा करने के लिए केवल पांच रन की दरकार थी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही नुवान प्रदीप की गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट मैचों में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं। कुक अभी 31 साल 157 दिन के हैं और इस तरह से उन्होंने सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने का नया रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जो 31 साल 326 दिन में इस मुकाम पर पहुंचे थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.