इराकी सेना का आईएस के खिलाफ बड़ा अभियान

( 9334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

इराकी सेना का आईएस के खिलाफ बड़ा अभियान दुबई । इराक की विशेष सेना ने आतंकी संगठन आईएस के प्रमुख गढ़ फलुजा में घुसकर अपना अभियान शुरू कर दिया।सेना सोमवार सुबह तीन दिशाओं से शहर में घुसी। इस अभियान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आब्देलवहाब अल-सादी ने कहा, इराक की सेना टैंकों के साथ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन एवं इराक की वायुसेना की हवाई सुरक्षा में फलुजा में घुस चुकी है। फलुजा के दक्षिणवर्ती नैमिया जिले में भी विस्फोट एवं गोलीबारी की आवाज को सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस), अनबर पुलिस एवं सेना ने सुबह के चार बजे के करीब तीन दिशाओं से शहर में घुसना शुरू किया। उन्होंने आईएस के लिए अरबी समानार्थी शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, दाएश से हमें प्रतिरोध मिल रहा है।सीटीएस के प्रवक्ता सबा अल-नोमान ने कहा, हमने फलुजा में घुसने के अभियान की शुरुआत सोमवार सुबह में की। इस अभियान की शुरुआत एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद की गई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.